Blog

Chandauli News-नरसिंहपुर खुर्द विद्यालय में “मिशन शक्ति फेज-5” के तहत छात्रा पूजा बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक,बाल सशक्तिकरण की ओर एक सशक्त पहल

चंदौली:सदर ब्लॉक के नरसिंहपुर खुर्द उच्चतर माध्यमिक कंपोजिट विद्यालय में “मिशन शक्ति फेज-5” के अंतर्गत बाल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 8 की प्रतिभाशाली छात्रा पूजा कुमारी को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी सौंपी गई।पूजा ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए न केवल आत्मविश्वास के साथ विद्यालय की व्यवस्थाएं संभालीं, बल्कि अपनी नेतृत्व क्षमता, समझदारी, और अनुशासनप्रियता से सभी शिक्षकों व छात्रों को प्रभावित किया।विद्यालय परिवार ने पूजा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व कौशल विकसित करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हैं।प्रधानाध्यापक (स्थायी) व अन्य स्टाफ ने भी पूजा को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पहल बालिकाओं में आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना को मजबूती प्रदान करती है। इस अवसर पर विजय लक्ष्मी देवी प्रभारी प्रधानाध्यापिका, सुरेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, कनकलता, आरती चौबे, मनोरमा गुप्ता, निधि प्रजापति, अनिष्मा स्वराज, नरेंद्र कुमार दुबे, अर्चना कुमारी, सरिता देवी उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button