चंदौली:वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव के परिवार से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल,आर्थिक सहयोग के साथ भावनात्मक संबल भी दिया

चंदौली-पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चंदौली कचहरी के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राकेश यादव के आवास पर पहुंचा और शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। इस दुखद घड़ी में अधिवक्ता समाज ने पत्रकार परिवार को न सिर्फ भावनात्मक समर्थन दिया, बल्कि ₹51,000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।



अधिवक्ताओं ने यह भी संकल्प लिया कि स्वर्गीय राकेश यादव की प्रत्येक पुत्री के विवाह में अधिवक्ता परिवार सहभागी बनेगा और हरसंभव सहयोग करेगा।पत्रकारों से वार्ता करते हुए बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने कहा कि राकेश यादव निष्पक्ष और निडर पत्रकार थे। उन्होंने कभी भी खबरों में भेदभाव नहीं किया और न ही किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित रहे। उन्होंने राजनीतिक दलों, खासकर सत्ता पक्ष, से नाराजगी जताते हुए कहा कि “राकेश यादव जैसे निर्भीक पत्रकार के निधन के बाद बड़े नेताओं का उनके दरवाजे पर न जाना और कोई सहयोग न करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“जब उन्होंने पत्रकारिता में कभी जाति या पक्षपात नहीं देखा, तो आप भी उन्हें जाति के चश्मे से मत देखिए। अगर समाज में भेदभाव की यह सोच बनी रही, तो जनता भी आपसे दूरी बना लेगी।”
जन्मेजय सिंह ने मीडिया हाउसों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार दिन-रात मेहनत कर जिन संस्थानों को चमकाते हैं, वही संस्थान पत्रकार की विपत्ति में साथ नहीं आते, जो चिंताजनक और अमानवीय है। उन्होंने ऐसी सोच और रवैये के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
उन्होंने यह संकल्प भी लिया कि,
“अब चंदौली का कोई भी पत्रकार अकेला नहीं है। अधिवक्ता समाज पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। अगर भविष्य में किसी पत्रकार के साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसका परिवार अकेला नहीं होगा।”
अधिवक्ता और पत्रकार, दोनों ही कलम के सिपाही हैं। यह घटना चंदौली में पत्रकारिता और विधि समाज के बीच समानता, सहयोग और मानवता की एक मजबूत मिसाल बनकर सामने आई है।
प्रतिनिधि मंडल में जिला शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह,पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, नवीन सिंह, राकेश रतन तिवारी, हिटलर सिंह,इमरान,मणि शंकर राय, सुजीत सिंह, जन्मेजय सिंह इत्यादि अधिवक्ता मौजूद रहे