चंदौली:शराब बिक्री अब POS मशीन से अनिवार्य,डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

चंदौली। जिले में शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब चंदौली जनपद में शराब की फुटकर बिक्री दुकानों पर POS मशीन से ही शराब की शत-प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिला आबकारी अधिकारी, सभी आबकारी निरीक्षक, ओएसिस साइबर नेटिक्स के प्रतिनिधि और जिले के सभी मदिरा फुटकर बिक्री अनुज्ञापी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य शासन की मंशा के अनुरूप शराब की बिक्री प्रक्रिया को पारदर्शी और रियल टाइम मॉनिटरिंग योग्य बनाना था.जिलाधिकारी ने सभी अनुज्ञापियों को निर्देशित किया कि अब से शराब की पूरी आमद और बिक्री POS मशीन से ही दर्ज की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस दौरान अनुज्ञापियों ने अपने सामने आ रही तकनीकी या व्यावसायिक समस्याओं को भी साझा किया, जिन्हें सुनकर प्रशासन ने समुचित समाधान देने का आश्वासन दिया।