चंदौली:शिक्षक पर छात्र का गला दबाकर मारने का आरोप,हालत गंभीर,पुलिस जांच में जुटी

चकिया (चंदौली) – आदित्य नारायण इंटर कॉलेज,चकिया में शिक्षक द्वारा छात्र के साथ की गई हिंसा का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक स्कूल दुर को लेकर हुए विवाद के बाद शिक्षक ने छात्र का गला दबाकर मारने की कोशिश की।बताया जा रहा है कि जब एक साथी छात्र ने बीच-बचाव किया, तो शिक्षक ने उससे भी हाथापाई की। घटना से गुस्साए और आक्रोशित शिक्षक ने बेकाबू होकर छात्रों के साथ मारपीट की।गंभीर रूप से घायल छात्र को तत्काल चकिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हालत बिगड़ने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।पीड़ित छात्र की मां ने चकिया थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और विद्यालय में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में चकिया कोतवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.