Blog
चंदौली:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंशु विश्वकर्मा का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पाया गया।पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे दुर्घटना मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बबुरी-मुगलसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।सूचना मिलते ही SDM और एडिशनल SP मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।




