Chandauli News-सैयदराजा थाने के गौ-तस्करी वसूली कांड में बड़ा खुलासा,सिपाही गिरफ्तार

चंदौली | सैयदराजा थाने से जुड़े बहुचर्चित गौ-तस्करी वसूली कांड में पुलिस महकमे ने बड़ी कार्रवाई की है। आरक्षी सत्येंद्र यादव के भाई और सिपाही धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिन पहले ही उसे लाइन हाजिर किया गया था, लेकिन अब जांच में पुख्ता सबूत सामने आने के बाद एएसपी के आदेश पर यह बड़ी गिरफ्तारी हुई।जानकारी के अनुसार, नौबतपुर क्षेत्र में गौ-तस्करों से अवैध वसूली कर उनके वाहनों को पास कराने का आरोप है। जांच के दौरान धर्मेंद्र यादव की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद सैयदराजा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया।गिरफ्तारी के बाद धर्मेंद्र यादव द्वारा थाने से भागने की कोशिश और ड्यूटी पर तैनात एक अन्य सिपाही के साथ बदसलूकी की शिकायत ने मामले को और गंभीर बना दिया है।फिलहाल, मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है और पुलिस विभाग में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप की स्थिति है।