Blog
चंदौली:सदर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किए राहत सामग्री

चंदौली जिले में हो रही लगातार बारिश और डैम से छोड़े जा रहे हजारों क्यूसेक पानी के चलते बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। खासतौर पर चंदौली तहसील के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।इसी के मद्देनज़र सदर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां मौजूद पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने प्रभावितों को लंच पैकेट और अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मिलकर हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, राहत कार्य जारी रहेंगे।


