चंदौली:साइबर थाना चंदौली की टीम को मिली कामयाबी,खाते से उड़ाए 36610 रुपए कराया वापस,अब तक कुल 858738 रुपए कराए वापस।

खबर यूपी के जनपद चंदौली से है डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार साईबर क्राइम पर अंकुश लगाए जाने व जनपदवासियों को साईबर क्राइम के प्रति जागरूक कराए जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक व्यक्ति के खाते से 36610/- रूपये की साईबर ठगी को नाकाम करते हुए पैसे वापस कराया गया। साइबर थाने की टीम द्वारा वर्ष 2024 में आवेदक के खातों में अबतक कुल 8,58,738/-वापस कराया गया है।आवेदक राहुल गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता निवासी अलीनगर वार्ड न0-16 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा दिनांक 22.04.2024 को एनीडेस्क एप के माध्यम 36610/-रुपये की धोखाधड़ी की गयी।जिसके सम्बन्ध में आवेदक राहुल गुप्ता द्वारा दिनांक 22.04.2024 को फ्राड होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से साइबर सेल जनपद चन्दौली को प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ।साइबर थाने की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक राहुल गुप्ता को कुल 36610/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।

