Blog
चंदौली:सिगरेट की दुकान में चोरी,पैकेट्स और नकदी ले उड़ा चोर-पूरी वारदात CCTV में कैद

चंदौली (अलीनगर थाना क्षेत्र) – जिले के गंजी प्रसाद चौराहे के पास स्थित एक सिगरेट की दुकान में देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। बीती रात एक चोर ने दुकान में सेंध लगाकर सिगरेट के पैकेट्स और कैश पर हाथ साफ कर दिया।
चोर मुंह बांधे हुए दुकान में दाखिल हुआ और गल्ले से नकदी निकालकर अपनी जेब में भर ली। इसके बाद वह दुकान में रखे महंगे सिगरेट ब्रांड्स के पैकेट्स एक बैग में भरकर मौके से फरार हो गया।पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर की हरकतें स्पष्ट देखी जा सकती हैं।स्थानीय व्यापारियों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर नाराजगी है और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।