Chandauli News-स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा पैदल गश्त एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर जनपद चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे (IPS) द्वारा थाना मुगलसराय एवं थाना अलीनगर पुलिस बल के साथ कस्बा मुगलसराय में पैदल गश्त की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) भी उपस्थित रहे।
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा नागरिकों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही मुगलसराय रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई। स्टेशन परिसर में सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
गश्त के दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। साथ ही प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय एवं यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सड़कों से अतिक्रमण हटवाने हेतु नियमित रूप से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे आम जनता को निर्बाध व सुगम यातायात सुविधा मिल सके।