चंदौली:हाईवे पर मौजूद पुलिस चौकी की स्थिति अस्पष्ट,फरियादियों को नहीं मिलता पता

जनपद चंदौली में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित पुलिस चौकी हाईवे मंडी, जो कि सदर कोतवाली के अंतर्गत आती है, अपनी अस्पष्ट स्थिति को लेकर चर्चा में है। इस चौकी को लेकर आम नागरिकों व फरियादियों में भारी असमंजस की स्थिति बनी रहती है, क्योंकि वहां कोई स्पष्ट सूचना बोर्ड या दिशा-निर्देश नहीं लगाए गए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि जब किसी आपात स्थिति में उन्हें पुलिस की आवश्यकता होती है, तो हाईवे पर मौजूद इस चौकी का स्थान पहचानना मुश्किल हो जाता है। चौकी के पास कोई ऐसा संकेत नहीं है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यहां पुलिस चौकी स्थित है।इस कारण लोगों को अपनी शिकायत दर्ज कराने में देरी होती है या उन्हें सदर कोतवाली तक जाना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि हाईवे चौकी पर स्पष्ट साइनबोर्ड लगाए जाएं ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके।