चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे के द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत एंटी रोमियो टीम द्वारा स्कूल, कॉलेजों में छात्राओं को किया गया जागरूक।

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां एसपी आदित्य लाग्हे के निर्देशन में जनपद चंदौली की समस्त थाना प्रभारी व एंटीरोमियो टीम द्वारा सकलडीहा इंटर कॉलेज,खंडवारी बालिका इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज बरहनी,कंदवा व कस्बा, मोहल्ले में जाकर छात्राओं, बालिकाओं, महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 के तहत जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया।


साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पावर लाइन,181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा,1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा,1098-चाइल्ड लाइन,102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि अपने आसपास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करें और इन्हें बताएं कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 ,112 पर दे। जिससे समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके।