चंदौली का वीर सपूत शहीद:गांव पहुंचा जवान बिजेंद्र यादव का पार्थिव शरीर,घर में मचा कोहराम

चंदौली जनपद के चहनियां क्षेत्र के सेमई के पूरा गांव निवासी राजपूत बटालियन के सिपाही बिजेंद्र यादव की शहादत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा,पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।श्रद्धांजलि देने के लिए मौके पर पहुंचे एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी ने पुष्प चढ़ाकर अंतिम सलामी दी। इसके अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।
सिपाही बिजेंद्र यादव,तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी और उनकी छह माह की मासूम बच्ची अब पिता के साये से वंचित हो गई। यह दृश्य हर किसी की आंखों को नम कर गया।बिजेंद्र यादव ने वर्ष 2018 में लद्दाख से अपनी सैन्य सेवा की शुरुआत की थी। वर्तमान में वे मध्यप्रदेश के सागर जिले में तैनात थे। उन्होंने भारतीय सेना की राजपूत बटालियन में बतौर सिपाही शामिल होकर देश की सेवा का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर निभाया।आज चंदौली ने अपना एक वीर सपूत खो दिया, लेकिन देश को उस पर हमेशा गर्व रहेगा।





