Blog

Chandauli News-स्वास्थ्य विभाग की भर्ती में धांधली का आरोप,सपा नेता ने की डीएम से शिकायत

चंदौली -जिला मुख्यालय, स्वास्थ्य विभाग में जून 2025 में हुई आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सपा जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी (डीएम) से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

सपा नेता रमेश यादव ने शुक्रवार को डीएम दरबार में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि सरकार के निर्देशों के बावजूद 67 पदों में से केवल 15 लोगों को ही नियुक्ति दी गई, जबकि शेष पदों पर कथित रूप से रुपयों के लेन-देन के आधार पर अन्य लोगों की भर्ती की गई।भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव – बिना विज्ञापन, बिना इंटरव्यू और बिना चयन समिति का गठन किए ही नियुक्तियां की गईं.कोरोना काल में हटाए गए कर्मचारियों की अनदेखी-सरकार द्वारा ऐसे कर्मचारियों को वरीयता देने का आदेश होने के बावजूद उन्हें दरकिनार किया गया।मानकविहीन नियुक्तियां-स्वीपर, वार्ड बॉय, वार्ड आया, काउंसलर और एसटीएस पदों पर जिनकी नियुक्ति हुई है, उनके पास मानकों के अनुरूप योग्यता नहीं है।अमान्य आउटसोर्सिंग एजेंसी को ठेका – बिना रजिस्ट्रेशन और रिन्युअल वाली एजेंसी को भर्ती प्रक्रिया का ठेका दे दिया गया।जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भर्ती में अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button