चंदौली के तेज़तर्रार इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय को मिला बड़ा प्रमोशन,बने क्षेत्राधिकारी (CO)

चंदौली – जिले के पुलिस महकमे के लिए खुशखबरी रही जब प्रमोशन सूची जारी होते ही तीन निरीक्षकों को क्षेत्राधिकारी (CO) पद पर पदोन्नति मिल गई। सबसे प्रमुख नाम इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय का है, जो अपनी तेज़तर्रार कार्यशैली, अनुशासन और अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते हैं।इसके साथ ही वेदव्यास मिश्रा और रमेश यादव को भी सीओ के पद पर तरक्की मिली है। इन तीनों अधिकारियों की पदोन्नति से चंदौली पुलिस विभाग में उत्साह और ऊर्जा का नया संचार हुआ है।इस बार प्रदेशभर में कुल 70 निरीक्षकों को क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। यह राज्य सरकार द्वारा पुलिस महकमे को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।चंदौली पुलिस अधीक्षक समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे नई जिम्मेदारियों को भी उतनी ही कुशलता और ईमानदारी से निभाएंगे।



