चंदौली के नौगढ़ में रामनवमी के दिन कोइरलवा हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्री राम जानकी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कराया गया।

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र मे रामनवमी के पावन अवसर पर कोइरलवा हनुमान मंदिर परिसर में एक ऐतिहासिक और भावनात्मक धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। मंदिर के ठीक सामने एक नए मंदिर में भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी की दिव्य प्रतिमाओं की विधिपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा की गई।पूरे समारोह में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार, यज्ञ, हवन और विशेष पूजन विधियां सम्पन्न की गईं। पुरोहितों ने पूरी निष्ठा से श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी की प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा की, जिससे उन्हें मंदिर में एक जीवंत दिव्य स्वरूप प्रदान किया गया।इस भव्य मंदिर निर्माण और प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह का विशेष योगदान रहा। उन्होंने मंदिर निर्माण में आर्थिक और सामाजिक रूप से पूर्ण सहयोग दिया। साथ ही आयोजन की तैयारियों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। क्षेत्रीय जनता ने उनके इस योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनका आभार जताया।प्राण प्रतिष्ठा के इस अवसर पर कोइरलवा हनुमान मंदिर परिसर पूरी तरह भक्ति और उत्सव के रंग में रंगा नजर आया। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में भजन-कीर्तन करती रहीं, वहीं बच्चों और युवाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला।रामनवमी के दिन कोइरलवा में हुआ यह आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए न केवल एक धार्मिक पर्व था, बल्कि यह एक नई शुरुआत का प्रतीक बनकर उभरा, जिसमें श्रद्धा, सेवा और समाज का सामूहिक प्रयास देखने को मिला।
