चंदौली को बड़ी रेल सौगात:अब मझवार स्टेशन पर रुकेगी गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस

जनपद चंदौली के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेल मंत्रालय ने गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12397/12398) के चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी दे दी है। इस फैसले से चंदौली सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली व अन्य प्रमुख शहरों तक सीधी और सुविधाजनक रेल यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने इस उपलब्धि को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल बताते हुए कहा कि सांसद बनने के तुरंत बाद उन्होंने मझवार स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की दिशा में गंभीर प्रयास शुरू कर दिए थे।
उन्होंने बताया कि 24 जुलाई 2024 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी। इसके साथ ही संसद की रेलवे स्थायी समिति में भी इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया गया।सांसद साधना सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाबोधि एक्सप्रेस का चंदौली मझवार स्टेशन पर ठहराव,जिले के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे अब लोगों को दिल्ली सहित अन्य महानगरों तक सीधी और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा मिलेगी।



