Blog

चंदौली जिले को मिली 950 एम० टी० यूरिया जिला कृषि अधिकारी ने दी जानकारी

खबर यूपी के जनपद चंदौली से है सभी किसान भाईयों को अवगत कराना है कि जनपद में यूरिया 9600 मै०टन, डी०ए०पी० 2327 मै०टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 622 मै०टन, एन०पी०के०एस० 2376 मै०टन, एस०एस०पी० 7386 मै०टन का स्टाक उपलब्ध है।खरीफ मौसम में अप्रैल से लेकर 30 अगस्त तक यूरिया 20899 मै०टन, डी०ए०पी० 11769 मै०टन, एम०ओ०पी० 242 मै०टन, एन०पी०के०एस० 2816 मै०टन, एस०एस०पी० 9439 मै०टन का वितरण निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों एवं साधन सहकारी समितियों के माध्यम से कराया जा चुका है। सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि धान की फसल के लिए जितना उर्वरक की आवश्यकता है उतना ही बिक्री केन्द्रों से ले अनावश्यक भण्डारण न करें। इस समय जनपद में यूरिया की औसत खपत 450 मै०टन अर्थात 10000 बैग की रोजाना बिक्री निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों एवं साधन सहकारी समितियों के माध्यम से हो रहा है।

अतः किसान भाईयों से आग्रह है कि फसल में सुस्तुति मात्रा के अनुसार ही उर्वरक का प्रयोग करें। यूरिया का अधिक मात्रा में प्रयोग करने से धान के तने मुलायम व लम्बे हो जाते है, जिससे रोग एवं कीट लगने की सम्भावना प्रबल हो जाती है तथा इसके साथ ही साथ खेत की उर्वरता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ता है। जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। नेशन फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कम्पनी की 950 मै०टन यूरिया जनपद को प्राप्त हो चुकी है। जिसको साधन सहकारी समितियों के साथ-साथ निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर भेजा जा रहा है, ताकि जनपद के समस्त क्षेत्रों में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button