Blog

चंदौली डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने ICDS कार्यक्रमों की समीक्षा।

आज जिला पोषण/कन्वर्जेन्स समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने कुपोषण को कम करने और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अभियान चलाकर सैम-मैम (कुपोषण बच्चों) की पहचान करें और उन्हें एनआरसी केंद्र में भर्ती कराएं उनका बेहतर इलाज करते हुए आगामी तीन माह में सामान्य स्वास्थ्य लाभ की श्रेणी में लाना हेतु निरन्तर मेहनत करते हुए परफॉर्मेंस सुनिश्चित करें। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से निगरानी रखी जाए और पोषण पोटली का वितरण सुनिश्चित किया जाए।



बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि पोषण से संबंधित प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिले और सभी आंगनबाड़ी केंद्र सक्रिय रूप से कार्य करें। इसके अलावा, उन्होंने पोषण ट्रैकर की गतिविधियों के प्रगति की समीक्षा की और बेहतर रैंकिंग सुनिश्चित करने हेतु कड़ी निर्देश दिए। बीएचएनडी सत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि ई-कवच सर्वे कर फीडिंग में तेजी लाई जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समय से हॉट कुक्ड का वितरण सुनिश्चित हो।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कुपोषण को कम करना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा। बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप पर एफआरएस(चेहरा पहचान प्रणाली) की फीडिंग के साथ दक्षता मापन की फीडिंग कम मिलने पर काफी नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जनपद में नए आंगनवाड़ी केंद्रों को बनाए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी से रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए। जनपद के विद्यालयों में लर्निंग लैब निर्माण की प्रगति लाने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button