चंदौली में बड़ी कार्रवाई:पुलिस और RPF की संयुक्त छापेमारी में 8 शराब तस्कर गिरफ्तार

चंदौली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुरुषों और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लोको कॉलोनी स्थित लोको अस्पताल के पास की गई, जहां ये सभी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 98.3 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत बिहार में 1.20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। बरामद शराब में 8PM, आफ्टर डार्क, ऑफिसर चॉइस, तथा विंडसर और ब्लू लाइम जैसे ब्रांड शामिल हैं। ये सभी शराब टेट्रा पैक में थी, जिसे आसानी से छिपाया जा सकता है।क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के निर्देशन में अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
RPF से मिले खुफिया इनपुट के आधार पर 24 अगस्त की शाम करीब 7 बजे इलाके में चेकिंग की जा रही थी, तभी इन आठों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मु.अ.सं. 384/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.इस कार्रवाई में अलीनगर थाना स्टाफ और RPF की टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला न केवल अवैध शराब तस्करी की गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि यह भी उजागर करता है कि अब इस अवैध कारोबार में महिलाएं भी सक्रिय रूप से शामिल हो रही हैं। यह समाज के लिए एक चिंताजनक संकेत है, जिस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।