चंदौली:सड़क में गड्ढा बना हादसे का इंतजार,मुख्यमंत्री के ‘गड्ढा मुक्त अभियान’ को पलीता लगा रहे जिम्मेदार

अलिनगर (चंदौली):इंडियन ऑयल के पास सर्विस रोड पर सड़क में गड्ढा इस कदर खतरनाक हो चुका है कि वह कभी भी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है। यह गड्ढा न केवल राहगीरों के लिए जानलेवा बन चुका है,बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की सच्चाई को भी उजागर कर रहा है।स्थानीय जनता का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गड्ढा दिन-ब-दिन और गहरा होता जा रहा है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है।सवाल यह है कि जब मुख्यमंत्री स्वयं प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान चला रहे हैं, तो स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि इसे गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे?स्थानीय निवासी यह भी कह रहे हैं कि अगर जल्द ही इस गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई, तो कोई बड़ी दुर्घटना होना तय है, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रशासन और संबंधित विभाग की होगी।