Blog

चंदौली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,एनडीए सरकार पर बोला तीखा हमला

चंदौली – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को चंदौली में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है और अब “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा हर गली-मोहल्ले में गूंज रहा है।अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा ने वर्षों से हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को गुमराह कर वोट हासिल किए, लेकिन सत्ता में आने के बाद जनता के असली मुद्दों को पूरी तरह भुला दिया।राहुल गांधी चला रहे बुलेट, मंत्री बदल रहे गाड़ियाँ वोटर अधिकार यात्रा का ज़िक्र करते हुए अजय राय ने कहा, “राहुल गांधी खुद बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ मंत्री और विधायक अपनी गाड़ियाँ बदल-बदलकर जनता से भाग रहे हैं।” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा – “भाग रे, हवा खराब हौ!”उनका दावा है कि जनता अब नेताओं से सवाल पूछ रही है और जवाब माँग रही है, जिससे सरकार के भीतर घबराहट का माहौल है।वाराणसी चुनाव परिणाम पर उठाए सवाल अजय राय ने वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनाव परिणामों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फर्जी तरीके से जिताया गया।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की गई और जनमत का अपमान हुआ।अजय राय ने दावा किया कि वोटर अधिकार यात्रा से पूरे प्रदेश में जनजागृति आई है। अब जनता अपने हक और अधिकार को लेकर सजग है और झूठे वादों से बहकने वाली नहीं है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button