Blog
सीबीएसई ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में चंदौली के राजवीर सिंह ने मारी बाजी जीता सिल्वर

चंदौली सीबीएसई ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप दिनांक 20 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक आर्या मिशन स्कूल अररिया बिहार में अयोजित किया गया था जिसमें डालिम्स सनबीम स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए क्लास 7वीं के छात्र राजवीर सिंह ने अंडर 14 एयर राइफल मैन कैटेगरी में 400 में से 387 का स्कोर करके सिल्वर जीता राजवीर सिंह ने इसे पहले भी 2023 में भी सीबीएसई ईस्ट जोन में सिल्वर मेडल जीता था, राजवीर के पिता सदर ब्लॉक के मैंढ़ी गांव निवासी मनीष सिंह और माता पूजा सिंह ने बताया कि राजवीर का लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है, इसलिए राजवीर निरंतर अपना अभ्यास कर रहे हैं। राजवीर के प्रशिक्षक विशाल भारद्वाज और विशाल विश्वकर्मा ने पदक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी

