चंदौली:नशे में युवक ने अस्पताल की छत से लगाई छलांग,दोनों पैरों की हड्डियाँ टूटीं

चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित हेरीटेज मातृशिशु अस्पताल में गुरुवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने नशे की हालत में अस्पताल की छत से छलांग लगा दी। हादसे में युवक के दोनों पैरों की हड्डियाँ टूट गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड नंबर 11 संजय नगर निवासी शौकत अली का 25 वर्षीय पुत्र फत्तेबहादुर उर्फ गोलू किसी परिचित को देखने अस्पताल गया था। इसी दौरान नशे की हालत में वह अस्पताल की छत पर चढ़ गया और अचानक नीचे कूद गया। घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, युवक के दोनों पैरों की हड्डियाँ टूट गई हैं, और उसका इलाज किया जा रहा है।इस संबंध में सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि युवक नशे की हालत में अस्पताल आया था और उसी दौरान छत से कूद गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैअस्पताल परिसर में हुई इस अप्रत्याशित घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी तेज हैं।