Chandauli News-ब्रिटिश हुकूमत की तरह शासन कर रही है मौजूदा सरकारें-धर्मेन्द्र तिवारी का बड़ा हमला

चंदौली:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर और वाराणसी प्रभारी धर्मेन्द्र तिवारी ने मोदी और योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकारें ब्रिटिश हुकूमत की तरह तानाशाही और अलोकतांत्रिक तरीके से शासन कर रही हैं।तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जाना इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार विपक्ष की आवाज से डर चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह डरी हुई, निरंकुश और तानाशाह बन चुकी है, जहां जनहित की बात करना अपराध बन गया है।
धर्मेन्द्र तिवारी द्वारा लगाए गए प्रमुख आरोप:तानाशाही शासन:विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी तरीके अपनाए जा रहे हैं। सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है।भ्रष्टाचार और निजीकरण:सरकार देश को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने में लगी है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जनता को दूर रखा जा रहा है।अजय राय की गिरफ्तारी:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की गिरफ्तारी को भाजपा की तानाशाही मानसिकता का उदाहरण बताया।रायबरेली का जनादेश:उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ने दिनेश प्रताप सिंह को हराकर स्पष्ट संदेश दिया कि अवसरवाद और नौटंकी की राजनीति अब नहीं चलेगी।कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:वाराणसी में राहुल गांधी के समर्थकों द्वारा किया गया प्रदर्शन लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए था, जिसे पुलिस के माध्यम से दबाने की कोशिश की गई।संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प:तिवारी ने कहा कि कांग्रेसजन देश की नींव हैं और संविधान की रक्षा के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करेंगे।2027 का दावा:उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 में उत्तर प्रदेश से भाजपा का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।