Blog

चंदौली:अवैध डग्गामार वाहनों से बेहाल यातायात व्यवस्था,जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे यात्री

चंदौली: जनपद में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सड़क पर अवैध डग्गामार वाहनों (बिना परमिट चलने वाले निजी वाहन जो सवारी ढोते हैं) की भरमार देखी जा रही है। प्रशासन की लापरवाही के चलते ये वाहन खुलेआम चल रहे हैं और लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं।एक वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से अवैध वाहन बेतरतीब ढंग से सवारियों को भरकर चल रहे हैं। इन वाहनों की न तो कोई वैध अनुमति है और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम। बावजूद इसके, इन्हें रोकने या कार्रवाई करने वाला कोई नहीं दिख रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन इन अवैध गतिविधियों पर आंख मूंदे बैठा है। नतीजतन, आम जनता को रोज़मर्रा के सफर में जोखिम उठाना पड़ रहा है।जनता ने प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button