चंदौली में बीच सड़क पर बेलगाम भीड़,सड़क पर कानून व्यवस्था तार तार,मारपीट का वीडियो वायरल

अलीनगर (चंदौली):जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में बीती रात बीच सड़क पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वैगनआर कार सवार और एक बाइक चालक के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले और सड़क पर कानून व्यवस्था तार-तार हो गई।
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना करीब 10 मिनट तक चलती रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। हैरानी की बात यह है कि जिले में बनाए गए कंट्रोल रूम की निगरानी इस दौरान मजाक बनकर रह गई और कोई तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया मारपीट करने वालों की तलाश जारी है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है।





