चंदौली:मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली,मरीज हो रहे परेशान

जनपद चंदौली से एक गंभीर मामला सामने आया है,जहां मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह पटरी से उतरती नजर आ रही हैं। मरीजों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।सबसे बड़ी समस्या एक्स-रे रिपोर्ट को लेकर देखने को मिल रही है। अस्पताल प्रशासन द्वारा एक्स-रे रिपोर्ट केवल एंड्रॉइड मोबाइल पर डाउनलोड करने की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में जिन मरीजों के पास स्मार्टफोन नहीं है या जिन्हें तकनीकी जानकारी नहीं है — खासकर ग्रामीण, बुजुर्ग व अशिक्षित मरीज — उन्हें अपनी रिपोर्ट प्राप्त करने में भारी परेशानी हो रही है।इस व्यवस्था के कारण कई मरीजों को बार-बार अस्पताल आना पड़ता है या किसी जान-पहचान वाले के फोन की मदद लेनी पड़ती है। इससे न सिर्फ असुविधा होती है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल भेदभाव भी साफ झलकता है।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि:एक्स-रे रिपोर्ट की प्रिंटेड कॉपी मरीज को तुरंत उपलब्ध कराई जाए।ऐसे मरीजों के लिए एक “हेल्प डेस्क” या प्रिंट सुविधा केंद्र शुरू किया जाए जो स्मार्टफोन नहीं चला सकते।मामले पर अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन जनता की नाराजगी लगातार बढ़ रही है।इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल ने कहा जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा