Blog
Chandauli News-बिछिया रेलवे अंडरपास में जलभराव से जनजीवन प्रभावित,स्थानीय लोगों ने जताई नाराज़गी

चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित बिछिया रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। भारी बारिश के बाद अंडरपास में पानी भर जाने से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधि लगातार इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि अंडरपास की निकासी व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है, जिससे थोड़ी सी बारिश में ही पानी भर जाता है।हर साल यही हाल होता है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और मरीज सभी परेशान होते हैं.लोगों ने जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है