Blog

चंदौली-बारिश में निरीक्षण से लौट रहे एसडीएम की गाड़ी महिला ने रोकी,बोली साहब घर गिर गया है

खबर यूपी के जनपद चंदौली के नियमताबाद ब्लॉक के खजूर गांव ग्राम पंचायत हथेड़ा गांव से है जिले मे लगातार हो रही बारिश के बीच चंदौली में मुगलसराय SDM अनूपम मिश्रा निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे, तभी एक महिला ने बड़ी उम्मीद से उनकी गाड़ी रोक दी। उसने व्याकुल स्वर में कहा – “साहब, घर गिर गया है।”इस पर SDM अनूपम मिश्रा बिना देर किए गाड़ी से उतरे और महिला के साथ उसके घर तक पहुँचे। उन्होंने न केवल समस्या को गंभीरता से सुना, बल्कि मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे दिए।महिला की आंखों में उम्मीद और शब्दों में भरोसा साफ नजर आ रहा था। उम्मीद है कि प्रशासन की तत्परता से उसे जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य सरकारी योजना के तहत लाभ मिल सकेगा।इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब अधिकारी संवेदनशीलता के साथ काम करते हैं, तो आमजन को न्याय और सहारा दोनों “रास्ते में” ही मिल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button