उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त आदेश ट्रैफिक पुलिस को लेकर,चेकिंग के नाम पर अब नहीं चलेगा दुर्व्यवहार

उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैफिक पुलिस के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।चेकिंग के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों के साथ गलत व्यवहार करने की बढ़ती शिकायतों पर शासन ने सख्ती दिखाई है। क्या कहा गया है आदेश में–अन्य राज्यों के वाहन चालकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और डॉक्टरों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाया जाए। कार्रवाई कैमरे और सबूतों के आधार पर हो, न कि मनमाने ढंग से।भीड़ बनाकर वाहन चालकों को डराना-धमकाना पूरी तरह वर्जित किया गया है।यदि कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी इन निर्देशों का पालन नहीं करता, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय होगी।यह आदेश ADG ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा, उत्तर प्रदेश के माध्यम से सभी जिलों और कमिश्नरेट्स को भेजा गया है।उद्देश्य:जनता में पुलिस की छवि को बेहतर बनाना और एक पारदर्शी व जिम्मेदार ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करना।
