Blog
चंदौली में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी,अधिकारी बेपरवाह

चंदौली: जिले के सैयदराजा क्षेत्र अंतर्गत बगही फीडर से जुड़े गांवों में भीषण गर्मी और उमस के बीच लगातार अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण उपभोक्ता बुरी तरह परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि घंटों बिजली गुल रहने से न केवल घरेलू जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।डिवीजन चंदौली के अधीन आने वाले इस फीडर से जुड़े गांवों में बिजली की आंख-मिचौली आम हो गई है, जबकि संबंधित अधिकारी आराम से एसी दफ्तरों में बैठे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।