चंदौली में आधार कार्ड संशोधन बना कमाई का जरिया,100 की जगह वसूले जा रहे 300 रुपए,ग्रामीणों ने लगाया बडा आरोप

चंदौली जिले में आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन के नाम पर खुलेआम लूट मची हुई है। सरकार द्वारा निर्धारित 100 रुपये शुल्क के बदले 300 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, जो सरकारी आदेशों का खुला उल्लंघन है।पूरा मामला चंदौली बीएसएनएल ऑफिस का जहां ग्रामीणों ने बड़ा आरोप लगाया है,आधार सेवाओं के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों से अनाधिकृत रूप से अतिरिक्त पैसे वसूले जा रहे हैं।
सरकार के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां:
सरकार की ओर से बच्चों के पांच वर्ष पूरे होने पर आधार अपडेट के लिए विशेष सहूलियत दी गई है, ताकि उनके दस्तावेज बिना किसी परेशानी के सुधारे जा सकें। लेकिन स्थानीय व्यवस्था ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है।ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे पूछते हैं कि 300 रुपए क्यों लिए जा रहे हैं, तो स्टाफ कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता, उल्टा सहयोग करने से भी इनकार कर देता है।भ्रष्टाचार से त्रस्त ग्रामीणों ने जिला अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने मांग की है कि-बीएसएनएल कार्यालय की जांच कराई जाए,अतिरिक्त पैसे वसूलने वालों पर कार्रवाई हो,और शुल्क को लेकर स्पष्ट बोर्ड/सूचना लगाई जाए ताकि लोग ठगे न जाएं।
क्या कहता है नियम?
UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के निर्देशों के अनुसार:आधार अपडेट/संशोधन का अधिकतम शुल्क ₹50 से ₹100 के बीच निर्धारित है,किसी भी स्थिति में इससे अधिक शुल्क लेना अवैध है।