Blog

चंदौली में एचडीएफसी के शाखा से अब 24 घंटे जमा एवं पैसों की होगी निकासी,सीडीओ ने CRM मशीन का किया उद्घाटन “सीएम युवा” लाभार्थी को किया गया सम्मानित

चंदौली के सीडीओ आर. जगथ साई (IAS) एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा “सीएम युवा” लाभार्थी को किया गया सम्मानित; चंदौली शाखा में कैश रीसायक्लर मशीन (CRM) का शुभारंभ किया गया।
चंदौली जनपद में आज एचडीएफसी बैंक और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुए एक स्थानीय युवा उद्यमी को सम्मानित करने और एचडीएफसी बैंक चंदौली शाखा में कैश रीसायक्लर मशीन (CRM) के शुभारंभ किया गया।
इस मशीन से 24 घंटे पैसे को जमा करने एवं निकासी की सुविधा मिलेगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी (CDO)  आर. जगथ साई, आईएएस तथा विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र चंदौली के उप आयुक्त  एस. के. यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री आर. जगथ साई ने एचडीएफसी बैंक की सार्वजनिक सेवा, सामाजिक प्रतिबद्धता तथा सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों पर आधारित नेतृत्व की सराहना की।उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि एचडीएफसी बैंक सरकार की सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए समर्पित है। बैंक न केवल अपने ग्राहकों के सरोकारों और वित्तीय आवश्यकताओं को समझता है, बल्कि उन्हें सर्वोत्तम और श्रेष्ठ विकल्प चुनने का अवसर भी प्रदान करता है।बैंक का यह समर्पण, प्रतिबद्धता और सेवा-भावना अत्यंत प्रेरणादायक है, जो अन्य वित्तीय संस्थाओं के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप आयुक्त उद्योग एस. के. यादव ने बैंक की आर्थिक समावेशन में भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि एचडीएफसी बैंक स्थानीय उद्योगों, छोटे व्यवसायों और नवाचारशील युवाओं को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर प्रमुख बालमुकुंद राय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि इस आधुनिक कैश रीसायक्लर मशीन (CRM) के शुभारंभ से जिले में डिजिटल बैंकिंग क्रांति को गति मिलेगी। यह मशीन ग्राहकों को 24×7 नकद जमा एवं निकासी की सुविधा प्रदान करेगी जिससे उनकी बैंक शाखा पर निर्भरता कम होगी और सेवाएँ अधिक सुगम होंगी।उन्होंने अपने विस्तृत संबोधन में बताया कि एचडीएफसी बैंक की चंदौली जनपद में वर्तमान में 7 शाखाएँ संचालित हैं, और जिले में बैंक का क्रेडिट-डिपॉज़िट (CD) रेश्यो 150% है जो यह दर्शाता है कि बैंक जनपद की अर्थव्यवस्था को गति देने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।बैंक नियामक दायरे में रहकर, जिम्मेदार बैंकिंग सिद्धांतों के तहत, जिले की आम जनता, व्यापारिक वर्ग और उद्यमियों को वित्तीय सहयोग एवं सेवाओं के माध्यम से मुख्यधारा में लाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।उन्होंने जिला प्रशासन को इस पहल में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आश्वस्त किया कि एचडीएफसी बैंक आगे भी समाज सशक्तिकरण, डिजिटल प्रगति और वित्तीय समावेशन की दिशा में अग्रसर रहेगा।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक कृष्णा मेहरोत्रा, रिलेशनशिप मैनेजर, सौरभ श्रीवास्तव, एवं एचडीएफसी बैंक की संपूर्ण टीम की  उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button