चंदौली में चला ट्रैफिक पुलिस का सघन चेकिंग अभियान,190 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई,₹2.16 लाख का जुर्माना

चंदौली – जनपद चंदौली में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 190 वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की गई, जिससे कुल ₹2,16,000/- जुर्माना वसूला गया।यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर/क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में चलाया गया।
चेकिंग अभियान की मुख्य बिंदु:क्षमता से अधिक सवारी ढोने वाले वाहन: 53
बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक: 55
नो-पार्किंग में खड़े वाहन: 45
अन्य यातायात नियम उल्लंघन: 37
कुल वाहन चालान: 190
कुल जुर्माना वसूली: ₹2,16,000/-
अभियान के दौरान विशेष रूप से ऑटो रिक्शा, निजी व व्यावसायिक वाहनों की गहन जांच की गई। कई वाहन चालकों द्वारा यात्री संख्या, सुरक्षा उपकरणों व पार्किंग नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया।आमजन को किया गया जागरूक:वाहन चालकों एवं आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हुए निम्नलिखित बातों की जानकारी दी गई:
नशे में वाहन न चलाएं
निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाएं
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें
अवयस्क को वाहन न चलाने दें
कार में सीट बेल्ट और दोपहिया पर हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग करें
ओवरलोड वाहन न चलाएं
