चंदौली में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई,जरूरतमंद बच्चों में बांटे गए नए कपड़े

चंदौली। भारत के महान दार्शनिक, शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर जन सहयोग संस्थान लाइब्रेरी, चंदौली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के दौरान जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष द्वारा लाइब्रेरी में निरंतर अध्ययन कर रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कु. शैली, प्रशंसा सिंह और फिरोजा बानो को उत्कृष्ट सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में समाजसेविका प्रियंका गुप्ता तथा लाइब्रेरी के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।इसी क्रम में संस्था द्वारा डाक बंगला रोड, चंदौली के किनारे बसे टोकरी बुनकर परिवारों के बच्चों के बीच संचालित “जन सहयोग की पाठशाला” में भी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। चंदौली के संजय जायसवाल के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों में नए कपड़े वितरित किए गए। नए वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनके परिवारों ने भी हर्ष व्यक्त किया।इस अवसर पर समाजसेवी रवि शर्मा, दीपक मौर्य, प्रियंका गुप्ता एवं नंदिनी जायसवाल उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

