चंदौली में दर्दनाक सड़क हादसा:बाइक सवार दो भाई नाले में गिरे,एक की मौत

चंदौली, अलीनगर।जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेसर गांव में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाई दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बाइक समेत नाले में जा गिरी, जिससे दोनों भाई पिकअप के नीचे नाले में दब गए।स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी।


मौके पर अलीनगर थाने की पुलिस टीम पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजवाया।हादसे में बड़ा भाई श्यामधर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, छोटे भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।