चंदौली में बारिश का कहर:परासी कला गांव में कच्चा मकान ढहा,गरीब परिवार बेघर

चंदौली जिले के सदर ब्लॉक अंतर्गत परासी कला गांव में बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने एक गरीब परिवार की छत छीन ली। तेज बारिश और तेज बौछारों के चलते अजय प्रकाश उर्फ छोटे का कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया। इस हादसे में परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए, लेकिन घर में रखा सारा घरेलू सामान मलबे में दब गया और वे पूरी तरह बेघर हो गए।पीड़ित अजय प्रकाश, जो कि दिहाड़ी मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण करते हैं, ने बताया कि “बीती रात अचानक दीवार गिरने की आवाज आई और हम कुछ समझ पाते इससे पहले पूरा कच्चा घर भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि हम सभी समय रहते बाहर निकल आए।”घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कई अन्य कच्चे और जर्जर मकान भी खतरे की जद में हैं।तत्काल नुकसान का सर्वे कराकर उचित राहत मुहैया कराई जाए।पात्र पाए जाने पर पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्थायी आवास उपलब्ध कराया जाए।गांव के अन्य कमजोर और जर्जर मकानों में रह रहे लोगों को अस्थायी आश्रय की सुविधा दी जाए, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।
