Chandauli News-शहाबगंज में पशु तस्करी की गाड़ी नहर में पलटी,एक तस्कर की मौत,साथी फरार

शहाबगंज (चंदौली) – थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास मंगलवार की सुबह एक तेज़ रफ्तार बोलेरो पिकअप वाहन नहर में पलट गया। बताया जा रहा है कि वाहन में अवैध रूप से गोवंश भरे हुए थे। हादसे में एक पशु तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाकर शहाबगंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नहर में पलटी गाड़ी को बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू कर दी।पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें कई गोवंश मृत अवस्था में पाए गए। ग्रामीणों के अनुसार, गाड़ी तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर नियंत्रण खो देने के कारण सीधा नहर में जा गिरी। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार तस्कर की तलाश की जा रही है और मृतक की शिनाख्त का प्रयास भी जारी है।