Chandauli News-धरौली चौकी पर धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती,बापू और शास्त्री जी को दी गई श्रद्धांजलि

चंदौली, 2 अक्टूबर – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर धरौली पुलिस चौकी पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई चौकी इंचार्ज संतोष कुमार द्वारा की गई।
इस अवसर पर दोनों महान नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया गया। उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए चौकी इंचार्ज ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन, सिद्धांतों और देश की आजादी में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से उनके आदर्शों का अनुसरण करने और समाज में स्वच्छता, सादगी और सत्यनिष्ठा को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और गार्ड ऑफ ऑनर व सलामी दी गई।इस मौके पर दीवान संजय सिंह, राजीव शुक्ला, सुनील पांडे, विवेक तिवारी, राणा प्रताप सिंह, सोनकर दीवान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।