Chandauli News-धरौली में महानवमी पर हवन-पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन

चंदौली सदर विकासखंड के ग्रामसभा धरौली स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर नवरात्रि के नौ दिवसीय अनुष्ठान के समापन पर महानवमी के अवसर पर हवन-पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चार के बीच पुजारी पंडित जी व यजमानों ने विधिवत पूजन कर सर्वमंगल की कामना की।दुर्गा पूजा समिति धरौली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। यह परंपरा विगत 70 वर्षों से निर्विघ्न रूप से जारी है, जो गांव की आस्था और एकता का प्रतीक बन चुकी है।दोपहर से रात्रि तक चले इस भंडारे में आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही, परंपरा अनुसार कुंवारी कन्याओं को पूजन कर दान-दक्षिणा भी दी गई।इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, व्यवस्थापक संदीप सिंह, महामंत्री चिंटू सिंह, पुजारी पिंटू मिश्रा, दीप सिंह, चितरंजन सिंह समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
