Blog
चंदौली:धरौली पुलिस ने पिकअप वाहन से बरामद किए नौ गोवंश,तस्कर फरार

चंदौली- जिले में पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत धरौली पुलिस चौकी को एक बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यूपी-बिहार बॉर्डर के समीप कोनिया इलाके में एक पिकअप वाहन से नौ गोवंश बरामद किए हैं। तस्कर मौके से फरार हो गया।धरौली चौकी इंचार्ज संतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पिकअप वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें ठूंस-ठूंस कर भरे गए नौ गोवंश मिले। पिकअप चालक पुलिस को देखकर वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत गोवंश को अपने कब्जे में लेकर पशु तस्करी अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।मौके पर हेड कांस्टेबल संजय सिंह, सिपाही सुनील पांडे, अनिल यादव और राजीव शुक्ला सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।