Blog
चंदौली में सड़क हादसा: NH-19 पर बाइक सवार डिवाइडर से टकराए,दो गंभीर रूप से घायल

जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-19 पर बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से बिहार की ओर जा रहे बाइक सवार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार में से एक व्यक्ति उछलकर हाईवे से सर्विस रोड पर जा गिरा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हादसे में बाइक सवार दूसरा युवक भी घायल हुआ है।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान बिहार के मोहनिया निवासी निखिल (18 वर्ष) और निलेश (40 वर्ष) के रूप में हुई है।डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।