Blog

Chandauli News-अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता,₹25,000 का इनामी अपराधी असलहे व चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार

चन्दौली:अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय की अगुवाई में पुलिस टीम ने ₹25,000 के इनामी शातिर अपराधी शिव कुमार उर्फ शिवा उर्फ छल्ला यादव को दबोच लिया।यह गिरफ्तारी कुरहना अंडरपास पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की HF डिलक्स बाइक बरामद हुई। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य चोरी की बाइकें — एक TVS अपाचे और एक TVS लूना — भी बरामद की गईं। सभी वाहन बिना नंबर प्लेट के थे।अभियुक्त से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अपने साथी सतेन्द्र यादव (निवासी ग्राम छोटू सराय, थाना मुगलसराय) के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और पशु तस्करी में संलिप्त वाहनों को लोकेशन देने का कार्य करता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि एक बार धीना थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों की जान लेने का प्रयास किया था, जिस पर उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बिहार भागने की फिराक में था।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:अनिल कुमार पाण्डेय (प्रभारी निरीक्षक, अलीनगर),उ0नि0 अमित कुमार सिंह (चौकी प्रभारी, भूपौली),उ0नि0 अनिल कुमार यादव (चौकी प्रभारी, आलूमील),उ0नि0 अनिल कुमार पासवान,हे0का0 दीपक द्विवेदी,का0 प्रवेश सिंह शामिल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button