Blog

चंदौली जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वन स्टाप सेन्टर,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

चंदौली जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में वन स्टाप सेन्टर,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न की समीक्षा बैठक  की गयी।बैठक के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वन स्टाप सेन्टर पर हाई मास्ट लगाये जाने हेतु अधि०अभि० नगर पालिका को तथा वन स्टाप सेन्टर, पर एक स्ट्रेचर उपलब्ध कराने के मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया।उन्होंने महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सम्बन्धित जिन शासकीय कार्यालय में आन्तरिक परिवार समिति का गठन नही हुआ है, गठन किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागो को एक सप्ताह के अंदर समिति का गठन करते हुये उसकी सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराने तथाजिला प्रोबेशन अधिकारी को सूचना को पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रत्येक माह नियमित समीक्षा बैठक सुनिश्चित हो तथा संबंधित अधिकारी विभिन्न श्रेणियों में पात्र लाभार्थियों की सूचना / विवरण प्राप्त करते हुये प्रत्येक माह की बैठक में प्रस्तुत करे। उन्होंने उ०प्र० रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के तहत नोडल पुलिस अधिकारी के स्तर, नोडल मेडिकल अधिकारी के मन्तब्य एवं जिला संचालन समिति के स्तर पर लम्बित प्रकरणो को अतिशीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिसपर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिला समन्वय समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में किया गया है, बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में यथाशीघ्र करा लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button