Blog
चंदौली में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,जिला अस्पताल परिसर जलमग्न

चंदौली – ज़िले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे चिंताजनक स्थिति जिला अस्पताल की है, जहां पूरा परिसर जलमग्न हो गया है।बारिश का पानी अस्पताल के मुख्य भवन, परिसर और तक घुस गया है। इस जलभराव के कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है। अस्पताल प्रशासन ने नगर पालिका से जलनिकासी के लिए मदद मांगी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।मरीजों और तीमारदारों ने मांग की है कि जल्द से जल्द जलभराव की समस्या को दूर किया जाए और अस्पताल परिसर को सामान्य स्थिति में लाया जाए।