चंदौली में युवा उद्यमी विकास योजना को मजबूत करने की पहल,लघु उद्योग भारती ने संयुक्त आयुक्त से की मुलाकात,ODOP में सिल्क उत्पादों को जोड़ने की मांग

चंदौली के लघु उद्योग भारती ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर राय (डब्लू राय) के नेतृत्व में टीम ने वाराणसी (पूर्वी जोन) के संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह से मुलाकात की।
बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को चंदौली में सफल बनाने पर विशेष चर्चा हुई। निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कांत राय ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि चंदौली के ODOP (एक जिला-एक उत्पाद) में जरी जरदोजी और काला नमक चावल के साथ बनारस के सिल्क उत्पादों को भी शामिल किया जाए।
इस प्रस्ताव के पीछे का तर्क यह है कि बनारस के कई व्यवसायी चंदौली में हैंडलूम, पावरलूम, फैब्रिक्स साड़ी और ब्रोकेड्स का व्यापार कर रहे हैं। सिल्क उत्पादों को ODOP में शामिल करने से चंदौली के नए उद्यमियों को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।
बैठक में प्रदेश सचिव राजेश कुमार सिंह, महामंत्री पी एन राय और कोषाध्यक्ष सतीश राय भी मौजूद रहे। टीम ने संयुक्त आयुक्त को स्मृति चिह्न भी भेंट किया।