Blog

चंदौली में विश्वकर्मा पूजा के पूर्व निकली विशाल शोभा यात्र,17 सितंबर समाज के गौरव,स्वाभिमान और सृजन का प्रतीक पर्व:श्रीकांत विश्वकर्मा

चंदौली-विश्वकर्मा उत्थान मंच जनपद चंदौली द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा के पूर्व विशाल भव्य शोभायात्रा सैयदराजा श्री विश्वकर्मा मंदिर से जिला मुख्यालय चंदौली तक निकाली गई।जिसमें हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार शामिल हुए, शोभायात्रा मुख्यालय पर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई।शोभायात्रा का नेतृत्व मंच के जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया।उन्होंन अपने संबोधन में कहा कि इस पर्व से विश्वकर्मा समाज की धार्मिक निष्ठा और सामाजिक पहचान जुड़ी हुई है।इसलिये जिले भर में धूमधाम और उल्लास के साथ पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा।श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज देश की नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं, जिसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना इसका जीता जागता उदाहरण है।जिससे कामगार समाज के लोगों के हुनर को परिष्कृत करके उन्हें आर्थिक सहयोग कर रोजगार की तरफ अग्रसर किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया कि उत्तर प्रदेश सरकार में शिल्पकला बोर्ड का गठन किया जाए, साथ ही भगवान श्री विश्वकर्माचरित को पाठ्यक्रमों में शामिल करके भगवान विश्वकर्मा में आस्था रखने वाले करोड़ों करोड़ों कामगारों की भावनाओं का भी आदर किया जाए।साथ ही उन्होंने मांग किया की उत्तर प्रदेश सरकार में विश्वकर्मा समाज के लोगों को समुचित भागीदारी के साथ-साथ संगठन में भी मजबूत भागीदारी देकर समाज की आवाज को और बुलंद किया जाए। विश्वकर्मा समाज पूरे निष्ठा और ईमानदारी से भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है।शोभायात्रा में समाज के वरिष्ठ नेता नंदलाल विश्वकर्मा, जमुना विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, महिला सभा की जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा, मीना विश्वकर्मा सभासद, सुनीता विश्वकर्मा, मनीता विश्वकर्मा, सीतांजलि विश्वकर्मा,रेखा शर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, रामावतार विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल विश्वकर्मा,महेंद्र विश्वकर्मा, नगीना विश्वकर्मा, महासचिव कालिका विश्वकर्मा, जिला सचिव डॉ सुनील शर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, शिवशरण विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा पत्रकार/ सभासद,विष्णु विश्वकर्मा, बिजेंदर विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, रामानंद विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, रघुनाथ विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, शोभा विश्वकर्मा, तेजबली विश्वकर्मा, राजाराम विश्वकर्मा, एडवोकेट अरविंद विश्वकर्मा, एडवोकेट राजनारायण विश्वकर्मा, सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button