चंदौली

चंदौली सदर कोतवाली में विधि विधान से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी,एसपी आदित्य लांग्हे ने उतारी नंद गोपाल की आरती,बच्चों को भेंट किए उपहार।

चंदौली जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कृष्ण भक्ति के रंग में रंगा पूरा जनपद जहां मंदिरों में कान्हा के जन्म के साथ बधाई शुरू हुई तो वही बैरक,पुलिस लाइन थानों की प्रमुख मंदिरों सहित समस्त थाना चौकी में कान्हा की झांकियां सजाई गई व झांकियों के माध्यम से पूजा की गई। जनपद के समस्त थानों पर धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। रात 12:00 बजते ही शंखनाद के साथ घंटा घड़ियाल बज उठे। कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे भजन के स्वर से गुज उठें। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जनपद के समस्त थानों को भव्य तरीके से सजावट की गई।मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया झांकियां भी बनाई गई।भजन कीर्तन भी किया गया।मंदिर में पंचऔषधि,पंचगव्य और पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे जनपद के पुलिस थानों बैरक और पुलिस लाइन में भी भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव पूरे हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया।

इसी क्रम में चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा सोमवार की शाम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर जनपद के लगभग समस्त थानों पर सजायें गए मंदिरों पर जाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात रात्रि को सदर कोतवाली चंदौली में जाकर पुलिस परिवार के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना व हवन कर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया।वहीं बाल गोपाल की आरती उतारी,बच्चों को उपहार भेंट किए। इस पूजा में एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार यादव,एएसपी सदर विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार राय सीओ सदर, प्रतिसार निरीक्षक चंदौली, गगन राज सिंह प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली सहित पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button