चंदौली में 24 घंटे से लगातार बारिश,जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

चंदौली:जनपद चंदौली में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। गांवों और शहरी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। जिले के कई जलमार्ग ठप हो गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है, जिसके चलते ग्रामीणों को सड़कों पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा है। लोग प्रशासन से राहत और बचाव कार्यों की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवे किनारे बनी मुख्य नाली पर अतिक्रमण होने के कारण पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। गांवों में पानी भरा हुआ है और निकासी न होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इस बीच, भाजपा जिला उपाध्यक्ष (पिछड़ा मोर्चा) श्रीकान्त विश्वकर्मा ने सदर ब्लॉक के नरसिंहपुर खुर्द गांव का दौरा किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं जानीं और संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।ग्रामीणों ने भी श्रीकांत विश्वकर्मा के समक्ष अपनी परेशानियां रखते हुए, जल्द से जल्द सरकारी सहायता पहुंचाने की मांग की।

